डॉट ने गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा के चक्रवात प्रभावित जिलों में सर्किल के भीतर रोमिंग की अनुमति दी

डॉट ने गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा के चक्रवात प्रभावित जिलों में सर्किल के भीतर रोमिंग की अनुमति दी

डॉट ने गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा के चक्रवात प्रभावित जिलों में सर्किल के भीतर रोमिंग की अनुमति दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: May 18, 2021 12:48 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) दूरसंचार विभाग (डॉट) दूरसंचार कंपनियों को गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा तथा केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव के चक्रवात प्रभावित जिलों में सर्किल के भीतर 24 घंटे के लिए रोमिंग की अनुमति दी है।

आईसीआर के तहत परिचालक एक-दूसरे के नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने पीटीआई-भाषा को बताया कि डॉट ने दूरसंचार परिचालकों को गुजरात के अमरेली, भावनगर, बोटाद, गिर, सोमनाथ, जूनागढ़, वलसाड और नवसारी में आईसीआर (सर्किल के भीतर रोमिंग) की अनुमति दी है। इसके अलावा दमन और दीव तथा दादर और नगर हवेली के जिलों में भी आईसीआर की इजाजत दी गई है।

 ⁠

प्रकाश ने कहा, ‘‘हमने उन जिलों में आईसीआर की अनुमति दी है, जहां चक्रवात से 10 प्रतिशत से अधिक दूरसंचार नेटवर्क क्षतिग्रस्त हो गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के रायगढ़, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जिलों के साथ ही उत्तर और दक्षिण गोवा में भी आईसीआर की अनुमति दी गई है।

प्रकाश ने कहा, ‘‘हम आज शाम स्थिति की समीक्षा करेंगे और आगे की कार्रवाई पर फैसला करेंगे।’’

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक एस पी कोचर ने कहा कि सर्किल के भीतर रोमिंग शुरू की गई है, ताकि मोबाइल फोन उपयोगकर्ता अपने मूल सेवा प्रदाता के प्रभावित होने के बावजूद आसानी से दूरसंचार सेवाओं का उपयोग कर सकें।

उन्होंने कहा कि सभी दूरसंचार परिचालकों और सहायक कंपनियों ने दूरसंचार बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और बहाली के लिए अतिरिक्त कार्यबल को तैनात किया है।

अधिकारियों के मुताबिक गुजरात में चक्रवात ताउते से जुड़ी घटनाओं में कम से कम सात लोगों की जान चली गई जबकि इसकी वजह से तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ, बिजली के खंभे तथा पेड़ उखड़ गए तथा कई घरों व सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि चक्रवाती तूफान की वजह से 16,000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है, जबकि 40 हजार से ज्यादा पेड़ और एक हजार से ज्यादा बिजली के खंभे इसकी वजह से उखड़ गए।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि चक्रवात ‘ताउते’ सोमवार की मध्यरात्रि में सौराष्ट्र क्षेत्र के दीव और उना के बीच गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में