भारत में ड्रीमलाइनर का भविष्य उज्ज्वल, अधिक ऑर्डर मिलने की उम्मीद: बोइंग

भारत में ड्रीमलाइनर का भविष्य उज्ज्वल, अधिक ऑर्डर मिलने की उम्मीद: बोइंग

भारत में ड्रीमलाइनर का भविष्य उज्ज्वल, अधिक ऑर्डर मिलने की उम्मीद: बोइंग
Modified Date: January 26, 2026 / 02:52 pm IST
Published Date: January 26, 2026 2:52 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में भारतीय बाजार में उसके ड्रीमलाइनर विमानों के लिए और अधिक ऑर्डर मिलेंगे। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय विमानन बाजार आने वाले समय में बड़ी वृद्धि के लिए तैयार है।

भारत और अमेरिका के बीच चल रहे शुल्क संबंधी विवादों के बीच, बोइंग भारत और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने भारतीय एयरोस्पेस के औद्योगीकरण के लक्ष्य पर जोर दिया।

उन्होंने भरोसा जताया कि कंपनी इन अल्पकालिक चुनौतियों से पार पाने में सफल रहेगी। भारत में बोइंग 787 विमानों, जिन्हें ड्रीमलाइनर भी कहा जाता है, का संचालन इस समय एयर इंडिया करती है। जनवरी 2022 में निजीकरण के बाद एयर इंडिया का पहला विशेष रूप से तैयार ड्रीमलाइनर एक फरवरी से अपनी व्यावसायिक उड़ानें शुरू करने वाला है।

गुप्ते ने पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि भारत में बी787 का भविष्य अत्यंत उज्ज्वल है और उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में भारत से इसके और अधिक ऑर्डर मिल सकते हैं।

इस समय एयर इंडिया के बेड़े में 33 ड्रीमलाइनर विमान हैं, जिनमें 26 पुराने बी787-8, विस्तारा के छह बी787-9 और एक नया विमान शामिल है। इसके अलावा इंडिगो भी पट्टे पर लिए गए कुछ ड्रीमलाइनर विमानों का संचालन कर रही है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में