ड्रोन निर्माता इनसाइड-एफपीवी ने शुरुआती वित्तपोषण के रूप में 2.75 करोड़ रुपये जुटाए |

ड्रोन निर्माता इनसाइड-एफपीवी ने शुरुआती वित्तपोषण के रूप में 2.75 करोड़ रुपये जुटाए

ड्रोन निर्माता इनसाइड-एफपीवी ने शुरुआती वित्तपोषण के रूप में 2.75 करोड़ रुपये जुटाए

:   Modified Date:  July 6, 2023 / 10:04 PM IST, Published Date : July 6, 2023/10:04 pm IST

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) ड्रोन निर्माता इनसाइड-एफपीवी ने इन्फ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स के नेतृत्व में शुरुआती वित्तपोषण दौर में 2.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी इस राशि का उपयोग उत्पाद विकास, विपणन और शोध करने के लिए करेगी।

इनसाइड-एफपीवी की स्थापना जुलाई 2020 में हुई थी और वर्तमान में यह रक्षा और कृषि क्षेत्रों के लिए चल रहे परीक्षणों के साथ उपभोक्ता खंड को सेवा प्रदान कर रही है।

कंपनी ने कहा कि उसके ड्रोन कॉम्पैक्ट और मजबूत हैं। इनका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जा सकता है। इसकी शुरूआती कीमत 2,800 रुपये है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)