डीएसएम फ्रेश फूड्स ने अव्योम फूडटेक में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी

डीएसएम फ्रेश फूड्स ने अव्योम फूडटेक में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी

डीएसएम फ्रेश फूड्स ने अव्योम फूडटेक में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी
Modified Date: January 2, 2026 / 09:27 pm IST
Published Date: January 2, 2026 9:27 pm IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) डीएसएम फ्रेश फूड्स ने शुक्रवार को खाने के लिए तैयार उत्पादों की श्रेणी में प्रवेश के लिए अव्योम फूडटेक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। डीएसएम फ्रेश फूड्स जैपफ्रेश ब्रांड के तहत परिचालन करती है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह सौदा लगभग 7.5 करोड़ रुपये के नकद पूंजी निवेश के जरिये किया जाएगा। इस अधिग्रहण से कंपनी को विदेशी निर्यात बाजारों में विस्तार करने में भी मदद मिलेगी।

 ⁠

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक डीएसएम फ्रेश फूड्स के निदेशक मंडल ने अव्योम फूडटेक में 51 प्रतिशत नियंत्रणकारी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में