क्रेन पर सवार होकर ऑफिस जा रहे है यहां के लोग, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कही ये बात
क्रेन पर सवार होकर ऑफिस जा रहे है यहां के लोग, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कही ये बात! Due to rains people going to office in crane
बेंगलुरू। Due to rains people going to office in crane कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भारी बारिश से बाढ़ जैसी हालत हो गई है। भारी बारिश की वजह से राजधानी की सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो रहे है। सड़कों पर नदियां बहन लगी है। लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच बेंगलुरु की से एक तस्वीर देखने को मिला है। जिसमें लोग क्रेन पर बैठ कर ऑफिस जा रहे है। क्रेन लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाया जा रहा है।
Read More: Shivraj Cabinet Ka Faisle: शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
Due to rains people going to office in crane अब इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंदा ने भी इस वीडियो को अपने ट्वीट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि कर कहा कि जहां चाहत होती है, वहीं रास्ते बन जाते हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक क्रेन पर 8 लोग सवार होकर पानी को पार कर रहे है। उनमें से दो चालक के पास हैं, अन्य ब्लेड पर खड़े हैं। क्रेन के उस हिस्से पर लोग खड़े हैं, जिसका उपयोग जमीन को खोदने में किया जाता है। आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर किया है।
सभी लोग अच्छे कपड़े पहने हुए हैं। कुछ के हाथों में बैग्स लटके हुए हैं। जिससे पता चलता है कि ये लोग ऑफिस में काम करने वाले हैं और कार्यालय में काम करने के लिए जा रहे हैं। रोड पर काफी पानी लगा हुआ है, बुलडोजर पानी को चीरते हुए लोगों को पार करा रहा है।
I second that thought. Where there’s a will, there’s a way… https://t.co/aJvxVfCbXn
— anand mahindra (@anandmahindra) September 6, 2022

Facebook



