क्रेन पर सवार होकर ऑफिस जा रहे है यहां के लोग, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

क्रेन पर सवार होकर ऑफिस जा रहे है यहां के लोग, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कही ये बात! Due to rains people going to office in crane

क्रेन पर सवार होकर ऑफिस जा रहे है यहां के लोग, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कही ये बात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: September 6, 2022 2:47 pm IST

बेंगलुरू। Due to rains people going to office in crane कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भारी बारिश से बाढ़ जैसी हालत हो गई है। भारी बारिश की वजह से राजधानी की सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो रहे है। सड़कों पर नदियां बहन लगी है। लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच बेंगलुरु की से एक तस्वीर देखने को मिला है। जिसमें लोग क्रेन पर बैठ कर ऑफिस जा रहे है। क्रेन लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाया जा रहा है।

Read More: Shivraj Cabinet Ka Faisle: शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

Due to rains people going to office in crane अब इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंदा ने भी इस वीडियो को अपने ट्वीट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि कर कहा कि जहां चाहत होती है, वहीं रास्ते बन जाते हैं।

 ⁠

Read More: Betul Truck Fire News: रायपुर से इंदौर जा रहा था ट्रक | आग से जलकर खाक…चिचौली थाना क्षेत्र की घटना

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक क्रेन पर 8 लोग सवार होकर पानी को पार कर रहे है। उनमें से दो चालक के पास हैं, अन्य ब्लेड पर खड़े हैं। क्रेन के उस हिस्से पर लोग खड़े हैं, जिसका उपयोग जमीन को खोदने में किया जाता है। आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर किया है।

Read More: Accident in Kharun River Raipur : खारून नदी में शिक्षक समेत परिवार के 3 लोग डूबे | SDRF समेत गोताखोर 3 घंटे से तलाश में जुटे

सभी लोग अच्छे कपड़े पहने हुए हैं। कुछ के हाथों में बैग्स लटके हुए हैं। जिससे पता चलता है कि ये लोग ऑफिस में काम करने वाले हैं और कार्यालय में काम करने के लिए जा रहे हैं। रोड पर काफी पानी लगा हुआ है, बुलडोजर पानी को चीरते हुए लोगों को पार करा रहा है।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।