ईजमाईट्रिप का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ घटकर 34 करोड़ रुपये पर

ईजमाईट्रिप का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ घटकर 34 करोड़ रुपये पर

ईजमाईट्रिप का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ घटकर 34 करोड़ रुपये पर
Modified Date: February 14, 2025 / 06:39 pm IST
Published Date: February 14, 2025 6:39 pm IST

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) ऑनलाइन यात्रा बुकिंग मंच ईजमाईट्रिप का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ घटकर 34 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 45.68 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन अवधि में इसकी कुल आय घटकर 153.81 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में 165.30 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी ने बताया कि तिमाही के दौरान उसका खर्च मामूली रूप से बढ़कर 107.58 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 105.04 करोड़ रुपये था।

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में