आयशर मोटर्स का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 1,171 करोड़ रुपये पर

आयशर मोटर्स का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 1,171 करोड़ रुपये पर

आयशर मोटर्स का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 1,171 करोड़ रुपये पर
Modified Date: February 10, 2025 / 06:37 pm IST
Published Date: February 10, 2025 6:37 pm IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) आयशर मोटर्स का 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 1,171 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 996 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

आयशर मोटर्स ने बयान में कहा कि दिसंबर तिमाही में उसका परिचालन राजस्व बढ़कर 4,973 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में यह 4,179 करोड़ रुपये था।

 ⁠

समीक्षाधीन अवधि में रॉयल एनफील्ड ने 2,69,039 मोटरसाइकिल की बिक्री के साथ अपनी अबतक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री दर्ज की। यह आंकड़ा सालाना आधार पर 17 प्रतिशत अधिक है।

आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने कहा दिसंबर तिमाही आयशर के लिए बहुत अच्छी रही, जिसमें सभी क्षेत्रों में रिकॉर्ड प्रदर्शन दर्ज किया गया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में