आयशर मोटर्स का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 1,362 करोड़ रुपये |

आयशर मोटर्स का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 1,362 करोड़ रुपये

आयशर मोटर्स का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 1,362 करोड़ रुपये

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 05:19 PM IST
,
Published Date: May 14, 2025 5:19 pm IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) आयशर मोटर्स का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 1,362 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 1,070 करोड़ रुपये रहा था।

आयशर मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 5,241 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले की इसी तिमाही में 4,256 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 4,734 करोड़ रुपये रहा। राजस्व भी बढ़कर 18,870 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 70 रुपये के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी है। हालांकि इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी अभी ली जानी है। बीएसई पर बुधवार को कंपनी का शेयर 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,451 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)