इंजीनियर संघ का गोवा में खनन गतिविधियां शुरू करने की अनुमति देने का आग्रह |

इंजीनियर संघ का गोवा में खनन गतिविधियां शुरू करने की अनुमति देने का आग्रह

इंजीनियर संघ का गोवा में खनन गतिविधियां शुरू करने की अनुमति देने का आग्रह

इंजीनियर संघ का गोवा में खनन गतिविधियां शुरू करने की अनुमति देने का आग्रह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: June 27, 2022 3:16 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) खनन क्षेत्र में काम करने वाले इंजीनियरों के संघ एमईएआई ने गोवा में बेहतर उपायों के साथ खनन गतिविधियां शुरू करने का आह्वान किया है।

एमईएआई (माइनिंग इंजीनियर्स एसोसएिशन ऑफ इंडिया) की गोवा इकाई ने एक बयान में कहा कि राज्य में औद्योगिक गतिविधियों के अभाव में खनन पेशेवरों को रोजगार संकट का सामना करना पड़ रहा है।

उच्चतम न्यायालय के 88 खनन पट्टों को रद्द करने के बाद गोवा में खनन गतिविधियां मार्च, 2018 से ठप हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘राज्य में बेरोजगारी दर ऊंची है। ऐसे में औद्योगिक गतिविधियां ठप होने से खनन पेशेवरों को रोजगार संकट का सामना करना पड़ रहा है।’’

एमईएआई की गोवा इकाई ने राज्य में आर्थिक पुनरुद्धार तथा रोजगार सृजित करने के लिये केंद्र और राज्य सरकारों से बेहतर उपायों के साथ खनन गतिविधियां शुरू करने की अनुमति देने की अपील की है।

बयान में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया कि गोवा में बेरोजगारी दर पिछले महीने 13.4 प्रतिशत थी जबकि राष्ट्रीय औसत 7.12 प्रतिशत है।

एमईएआई के अनुसार, खनन गतिविधियां रुकने और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर नरमी से पिछले महीने छत्तीसगढ़ (0.7 प्रतिशत), गुजरात (2.1 प्रतिशत), मध्य प्रदेश (1.6 प्रतिशत), ओड़िशा (2.6 प्रतिशत), उत्तर प्रदेश (3.1 प्रतिशत) जैसे कई बड़े राज्यों के मुकाबले गोवा में बेरोजगारी दर ऊंची है।

भाषा

रमण अजय

अजय

लेखक के बारे में