EPFO Latest Update: अब ATM और UPI के जरिये भी सीधे EPF का पैसा निकाल सकेंगे लोग, जानें कब से मिलेगी सुविधा
withdraw EPF money directly through ATM and UPI: ईपीएफओ सदस्य जल्द ही एटीएम, यूपीआई के जरिये सीधे ईपीएफ का पैसा निकाल सकेंगे
EPFO Latest Update, iamge source: epfo portal
- अपने बैंक खातों को ईपीएफ से जोड़ना होगा
- श्रम मंत्रालय एक ऐसी परियोजना पर काम कर रहा
- इस प्रणाली को लागू करने में कुछ सॉफ्टवेयर चुनौतियां
नयी दिल्ली: EPFO Latest Update, सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले निकाय ईपीएफओ के सदस्य जल्द ही एटीएम या यूपीआई जैसे अन्य तरीकों से अपने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खाते से निकासी कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने बैंक खातों को ईपीएफ से जोड़ना होगा।
Withdraw EPF money directly through ATM and UPI , एक उच्च पदस्थ सूत्र ने कहा कि श्रम मंत्रालय एक ऐसी परियोजना पर काम कर रहा है, जिसमें ईपीएफ का एक निश्चित हिस्सा रोक लिया जाएगा और एक बड़ा हिस्सा यूपीआई या एटीएम डेबिट कार्ड जैसे विभिन्न तरीकों से निकाला जा सकेगा। सूत्र ने यह भी कहा कि इस प्रणाली को लागू करने में कुछ सॉफ्टवेयर चुनौतियां हैं, जिन्हें हल किया जा रहा है। इस समय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों को अपने ईपीएफ निकासी दावों के लिए आवेदन करना पड़ता है, जिसमें समय लगता है।
read more: उप्र में विभिन्न दलों के नेताओं ने याद किए आपातकाल के कड़े अनुभव, बताये दमन के किस्से
EPFO Latest Update, स्वत: निपटान माध्यम के तहत आवेदन पत्र दाखिल करने के तीन दिन के भीतर निकासी दावों का बिना किसी मानव हस्तक्षेप के इलेक्ट्रॉनिक रूप से निपटारा किया जाता है। मंगलवार को इस स्वत: निपटान माध्यम की सीमा मौजूदा एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है। इससे बड़ी संख्या में ईपीएफओ सदस्यों को बीमारी, शिक्षा, विवाह और आवास उद्देश्यों के लिए तीन दिनों के भीतर अपने ईपीएफ पैसे का उपयोग करने की सुविधा मिलेगी।
read more: बिहार सरकार ने गरीब महिलाओं की शादी के लिए पंचायतों में विवाह भवन बनाने का फैसला किया

Facebook



