एस्कॉर्ट्स कुबोटा को महाराष्ट्र कर प्राधिकरण से मिला 3.4 करोड़ रुपये का कर मांग नोटिस

एस्कॉर्ट्स कुबोटा को महाराष्ट्र कर प्राधिकरण से मिला 3.4 करोड़ रुपये का कर मांग नोटिस

एस्कॉर्ट्स कुबोटा को महाराष्ट्र कर प्राधिकरण से मिला 3.4 करोड़ रुपये का कर मांग नोटिस
Modified Date: December 30, 2025 / 02:07 pm IST
Published Date: December 30, 2025 2:07 pm IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) कृषि एवं निर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड को महाराष्ट्र के कर अधिकारियों ने ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ की पात्रता से जुड़े एक मामले में 3.4 करोड़ रुपये से अधिक की कर मांग का नोटिस मिला है।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि महाराष्ट्र के पुणे साउथ के सहायक राज्य कर आयुक्त ने इस मामले में 1,76,29,853 रुपये का कर मांग नोटिस जारी किया है। इसके अलावा 1,46,58,378 रुपये का ब्याज और 17,62,985 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

कंपनी के अनुसार उसे यह नोटिस 29 दिसंबर 2025 को मिला।

 ⁠

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने कहा कि वह इसके खिलाफ अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष अर्जी दायर करेगा।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में