एस्सार पावर मध्य प्रदेश में 300 करोड़ रुपये के निवेश से लगाएगी सौर ऊर्जा संयंत्र

एस्सार पावर मध्य प्रदेश में 300 करोड़ रुपये के निवेश से लगाएगी सौर ऊर्जा संयंत्र

  •  
  • Publish Date - February 24, 2021 / 11:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) रूइया परिवार की कंपनी एस्सार पावर लि. नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में कदम रख रही है। कंपनी मध्य प्रदेश के दतिया जिले में 300 करोड़ रुपये के निवेश से 90 मेगावाट क्षमता का सौर संयंत्र लगाएगी।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कुश सिंह ने बुधवार को यह कहा। उन्होंने कहा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में प्रवेश बिजली क्षेत्र में पुनर्संतुलन बनाने के रणनीतिक निर्णय का हिस्सा है।

उन्होंने कहा, ‘‘एस्सार ग्लोबल फंड (ईजीएफएल) की निवेश कंपनी एस्सार पावर लि. के निदेशक मंडल ने मध्य प्रदेश में 300 करोड़ रुपये के निवेश से 90 मेगावाट क्षमता के सौर संयंत्र लगाने को मंजूरी दे दी है। यह कंपनी की नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में दस्तक है।’’

यह घोषणा ऐसे समय की गयी है जब ईजीएफएल ब्रिटेन में हाइड्रोजन ऊर्जा और भारत में कोयला गैस में निवेश कर रही है।

सिंह ने कहा, ‘‘भारत सरकार नवीकरणीय ऊर्जा पर काफी जोर दे रही है और 2030 तक 4,50,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने का महत्वकांक्षी लक्ष्य रखा है। हमारा कदम इसी के अनुरूप है।’’

प्रस्तावित बिजली संयंत्र सौर फोटोवोल्टिक परियोजना होगी। इसे मध्य प्रदेश में दतिया जिले के भांडेर में 105 हैक्टेयर क्षेत्र में लगाया जाएगा। इसमें 33.7 मेगावाट और 56.17 मेगावाट के दो संयंत्र लगाये जाएंगे।

परियोजना के जून 2022 तक पूरा होने का अनुमान है।

एस्सार पावर की फिलहाल परिचालन क्षमता 3,185 मेगावाट है।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर