यूरोपीय संघ नियामकों ने एलन मस्क के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर 12 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया

यूरोपीय संघ नियामकों ने एलन मस्क के सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर 12 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया

यूरोपीय संघ नियामकों ने एलन मस्क के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर 12 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया
Modified Date: December 5, 2025 / 05:47 pm IST
Published Date: December 5, 2025 5:47 pm IST

लंदन, पांच दिसंबर (एपी) यूरोपीय संघ के नियामकों ने शुक्रवार को एलन मस्क के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर डिजिटल नियमों का पालन न करने के लिए 12 करोड़ यूरो (लगभग 14 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया।

यूरोपीय आयोग ने यह निर्णय दो साल पहले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के खिलाफ शुरू की गई जांच के बाद लिया है। यह जांच 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ के डिजिटल सेवा अधिनियम (डीएसए) के तहत की गई थी।

 ⁠

डीएसए एक व्यापक कानून है जो सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन मंच से कहता है कि यूरोप के उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए वे ज्यादा जिम्मेदारी लें और अपनी साइट पर आने वाली हानिकारक या गैर-कानूनी सामग्री तथा उत्पादों को तुरंत हटाएं। अगर वे ऐसा नहीं करते तो बहुत भारी जुर्माना लग सकता है।

आयोग ने कहा कि वह सोशल मीडिया मंच एक्स को डीएसए की पारदर्शिता आवश्यकताओं के तीन अलग-अलग उल्लंघनों के कारण दंडित कर रहा है।

नियामकों ने कहा कि ‘एक्स’ के नीले टिक निशान नियमों का उल्लंघन करते हैं क्योंकि उनका भ्रामक डिजाइन उपयोगकर्ताओं को धोखाधड़ी और गलत जानकारी के जोखिम में डाल सकता है।

एपी

योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में