एक्सिसकेड्स, एमबीडीए ने बेंगलुरु में रक्षा इकाई स्थापित करने के लिए मिलाया हाथ

एक्सिसकेड्स, एमबीडीए ने बेंगलुरु में रक्षा इकाई स्थापित करने के लिए मिलाया हाथ

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2025 / 12:17 PM IST
,
Published Date: June 20, 2025 12:17 pm IST
एक्सिसकेड्स, एमबीडीए ने बेंगलुरु में रक्षा इकाई स्थापित करने के लिए मिलाया हाथ

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) घरेलू कंपनी एक्सिसकेड्स ने कर्नाटक में रक्षा सुविधा स्थापित करने के लिए यूरोपीय मिसाइल प्रणाली कंपनी एमबीडीए के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की शुक्रवार को घोषणा की।

एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज (एक्सिसकेड्स) ने बयान में कहा कि यह समझौता उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषगी कंपनी एक्सिसकेड्स एयरोस्पेस एंड टेक्नोलॉजीज के माध्यम से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास ‘एयरोस्पेस पार्क’ में इकाई स्थापित करने के लिए किया गया है।

इस समझौते पर फ्रांस में जारी ‘पेरिस एयर शो 2025’ के दौरान हस्ताक्षर किए गए।

एक्सिसकेड्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक अल्फोंसो मार्टिनेज ने मई में कहा था कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए हमारी प्राथमिकता विनिर्माण, रखरखाव, मरम्मत व संचालन, ‘चिप-टू-प्रोडक्ट’ सहित उन्नत रक्षा प्रौद्योगिकियों जैसे उभरते क्षेत्रों में अवसरों को भुनाना है…।

बेंगलुरु स्थित एक्सिसकेड्स एक अग्रणी इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता है, जो वैमानिकी (एयरोस्पेस), रक्षा, भारी इंजीनियरिंग, मोटर वाहन और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करता है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)