जीवनरक्षक दवाओं की मांग में उछाल के साथ इंदौर सेज से 12.25 प्रतिशत बढ़ा निर्यात

जीवनरक्षक दवाओं की मांग में उछाल के साथ इंदौर सेज से 12.25 प्रतिशत बढ़ा निर्यात

  •  
  • Publish Date - October 11, 2021 / 09:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 11 अक्टूबर (भाषा) जीवनरक्षक दवाओं की मांग में उछाल से मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रैल से सितंबर के दौरान इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) से निर्यात करीब 12.25 प्रतिशत वृद्धि के साथ लगभग 6,359 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इस बहुउत्पादीय सेज से 5,665 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया,“इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच इंदौर सेज से हुए निर्यात में करीब 60 फीसद भागीदारी दवाओं, खासकर जीवनरक्षक औषधियों की रही।”

उन्होंने बताया कि फिलहाल इंदौर सेज में फार्मा, पैकेजिंग सामग्री, इंजीनियरिंग, वस्त्र निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण समेत अलग-अलग क्षेत्रों के 60 संयंत्र चल रहे हैं। इनमें से 20 इकाइयां अकेले फार्मा क्षेत्र की हैं।

यह सेज हालांकि इंदौर के पास धार जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर में स्थित है। लेकिन 1,100 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में फैली इस जगह को आधिकारिक तौर पर ‘इंदौर सेज’ के नाम से ही जाना जाता है। भाषा हर्ष

हर्ष रमण

रमण