फेसबुक ने छोटे उद्यमों को डिजिटल दक्ष बनाने को मैट्रिक्स पार्टनर्स से करार किया

फेसबुक ने छोटे उद्यमों को डिजिटल दक्ष बनाने को मैट्रिक्स पार्टनर्स से करार किया

फेसबुक ने छोटे उद्यमों को डिजिटल दक्ष बनाने को मैट्रिक्स पार्टनर्स से करार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: September 24, 2020 10:01 am IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) फेसबुक ने भारत में लघु उद्यमों को डिजिटल कौशल प्रदान करने के लिए शुरुआती चरण के उद्यम पूंजी कोष मैट्रिक्स पार्टनर्स से करार किया है।

यह गठजोड़ फेसबुक के वीसी ब्रांड इनकुबेटर कार्यक्रम का हिस्सा है। इसके तहत उद्यम पूंजी कोषों से गठजोड़ के जरिये शुरुआती चरण के लघु एवं मझोले उपक्रमों (एसएमबी) की मदद की जाती है और उनकी डिजिटल क्षमता का विस्तार किया जाता है।

फेसबुक ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया के साथ गठजोड़ से इस कार्यक्रम के एक साल पूर हो गए हैं। इस दौरान छह उद्यम पूंजी कोषों…सॉस.वीसी, फायरसाइड वेंसर्च, सैफ पार्टनर्स, सिकोया कैपिटल, डीएसजी वेंचर्सऔर मैट्रिक्स पार्टनर्स के साथ करार किया गया है।’’

 ⁠

बयान में कहा गया है कि इस दौरान 150 ब्रांडों को उनकी वृद्धि यात्रा के विभिन्न चरणों में कौशल और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया।

फेसबुक इंडिया की निदेशक (एसएमबी) अर्चना वोहरा ने कहा कि कंपनी भारत में लघु उद्यमों की वृद्धि को समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा अजय

अजय

अजय


लेखक के बारे में