आपके आधार कार्ड से लिंक्ड है फर्जी सिमकार्ड? गलत इस्तेमाल किया जाए इससे पहले ऐसे करें चेक
आपके आधार कार्ड से लिंक्ड है फर्जी सिमकार्ड? Fake sim card linked with your aadhar card? Check this way before anything untoward happens
Aadhar Card Update
नई दिल्ली: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानि ट्राई के निर्देशानुसार नए सिमकार्ड लेने के लिए आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। आधार कार्ड के जरिए सिमकार्ड को लिंक किया जाता है, ताकि कुछ अनहोनी होने पर आपका डिटेल निकाला जा सके। लेकिन अब भी कई ऐसे शातिर हैं, जो आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कल सिमकार्ड खरीद सकते हैं।
आपके आधार कार्ड में कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं, ये बात पता लगा पाना कल तक आसान नहीं था। लेकिन अब सरकार ने एक पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम है Telecom Analytics for fraud management and consumer protection या TAFCOP। इसके जरिए आप पता लगा सकते हैं कि कितने सिम आपके नाम पर चल रहे हैं। इस पोर्टल को अप्रैल में लॉन्च किया गया था, जिस वक्त आधार पर फ्रॉड नंबर रजिस्टर्ड कराने के मामले सामने आ रहे थे।
ऐसे करें चेक
1. सबसे पहले https://www.tafcop.dgtelecom.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।
2. वहां अपना मोबाइल नंबर भरें।
3. इसके बाद आपको एक one time password (OTP) मिलेगा।
4. ओटीपी सब्मिट करने के बाद एक लिस्ट दिखेगी, जिससे आपको पता चल जायेगा कि आखिर आपके आधार पर कितने नंबर रजिस्टर्ड हैं।
5. इस लिस्ट में जो नंबर आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उसको ब्लॉक कर दीजिए।
6 कंज्यूमर को एक ट्रैकिंग आईडी दी जाएगी, जिससे पता लगाया जा सकेगा कि आधार पर अवैध नंबर इश्यू कराने वाले के खिलाफ क्या एक्शन लिया गया है?
Read More: दो IFS अधिकारियों का तबादला, इधर प्रशांत अग्रवाल ने संभाला रायपुर SP का चार्ज

Facebook



