कमजोर मांग से कच्चे तेल की वायदा कीमतों में गिरावट |

कमजोर मांग से कच्चे तेल की वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग से कच्चे तेल की वायदा कीमतों में गिरावट

:   November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से मंगलवार को कच्चे तेल का वायदा भाव 31 रुपये टूटकर 6,769 रुपये प्रति बैरल रह गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का फरवरी अनुबंध 31 रुपये या 0.46 प्रतिशत के नुकसान से 6,769 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। इसमें 11,035 लॉट का कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से कच्चे तेल की वायदा कीमतों में गिरावट आई।

वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट क्रूड 0.83 प्रतिशत के नुकसान से 90.56 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)