एफडीआई चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 18.62 अरब डॉलर पर
एफडीआई चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 18.62 अरब डॉलर पर
नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) देश में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 15 प्रतिशत बढ़कर 18.62 अरब डॉलर हो गया। इस तिमाही के दौरान अमेरिका से निवेश लगभग तीन गुना होकर 5.61 अरब डॉलर रहा।
बीते वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-जून के दौरान एफडीआई 16.17 अरब डॉलर रहा था। पिछले वित्त वर्ष में, मार्च तिमाही में निवेश सालाना आधार पर 24.5 प्रतिशत घटकर 9.34 अरब अमेरिकी डॉलर पर था।
इक्विटी निवेश समेत कुल एफडीआई समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बढ़कर 25.2 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि 2024-25 की इसी अवधि में यह 22.5 अरब अमेरिकी डॉलर था।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



