एफडीआई अप्रैल-सितंबर में 18 प्रतिशत बढ़कर 35.18 अरब डॉलर पर
एफडीआई अप्रैल-सितंबर में 18 प्रतिशत बढ़कर 35.18 अरब डॉलर पर
नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रवाह चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान 18 प्रतिशत बढ़कर 35.18 अरब डॉलर रहा।
सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान अमेरिका से निवेश दोगुना से अधिक बढ़कर 6.62 अरब डॉलर हो गया।
पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान विदेशों से निवेश 29.79 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था।
चालू वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान, निवेश प्रवाह सालाना आधार पर 21 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 16.54 अरब डॉलर रहा।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



