फेडरल बैंक का पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 16.74 प्रतिशत बढ़कर 1,027.51 करोड़ रुपये
फेडरल बैंक का पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 16.74 प्रतिशत बढ़कर 1,027.51 करोड़ रुपये
मुंबई, 24 जुलाई (भाषा) दक्षिण भारत स्थित फेडरल बैंक का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली जून में समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 16.74 प्रतिशत बढ़कर 1,027.51 करोड़ रुपये हो गया। बैंक को बट्टे खाते में डाले गए खातों से अधिक वसूली से मदद मिली।
निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता का शुद्ध लाभ एकल आधार पर बढ़कर 1,009.53 करोड़ रुपये हो गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 853.74 करोड़ रुपये था।
अग्रिमों में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि के कारण समीक्षाधीन (अप्रैल-जून) तिमाही में बैंक की मुख्य शुद्ध ब्याज आय 19 प्रतिशत बढ़कर 2,292 करोड़ रुपये हो गई, जबकि मार्जिन पिछली साल की साल की समान तिमाही के 3.21 प्रतिशत से घटकर 3.16 प्रतिशत रह गया।
फेडरल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्यामराम श्रीनिवासन ने पत्रकारों को बताया कि बैंक का लक्ष्य शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) को 3.15 से 3.25 प्रतिशत के बीच रखना है।
उन्होंने कहा कि बैंक अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उम्मीद जतायी कि नए प्रबंध निदेशक और सीईओ के वी एस मणियन के नेतृत्व में यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
श्रीनिवासन 15 साल के कार्यकाल के बाद सितंबर में यह शीर्ष पद छोड़ देंगे।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



