वित्त आयोग ने प्रधानमंत्री को अपनी रिपोर्ट की प्रति भेंट की

वित्त आयोग ने प्रधानमंत्री को अपनी रिपोर्ट की प्रति भेंट की

  •  
  • Publish Date - November 16, 2020 / 02:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) पंद्रहवें वित्त आयोग ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2021-22 से 2025-26 की अवधि के लिए आयोग की रिपोर्ट की एक प्रति भेंट की। आयोग ने अपनी रिपोर्ट 4 नवंबर 2020 को भारत के राष्ट्रपति को सौंप दी थी।

सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक अध्यक्ष एन. के. सिंह तथा आयोग के सदस्य अजय नारायण झा, प्रो. अनूप सिंह, डॉ. अशोक लाहिड़ी और डॉ. रमेश चंद के साथ आयोग के सचिव अरविंद मेहता रिपोर्ट की प्रस्तुति के इस अवसर पर उपस्थित थे।

आयोग मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री को अपनी रिपोर्ट पेश करेगा।

संविधान के तहत निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप इस रिपोर्ट को व्याख्यात्मक ज्ञापन साथ एक कृत कार्रवाई रपट के माध्यम से संसद के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

भाषा मनोहर सुमन

सुमन