वित्त मंत्री ने तमिलनाडु के उद्योगपियों के साथ की बैठक | Finance Minister meets with Industry In Tamil Nadu

वित्त मंत्री ने तमिलनाडु के उद्योगपियों के साथ की बैठक

वित्त मंत्री ने तमिलनाडु के उद्योगपियों के साथ की बैठक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : February 19, 2021/3:54 pm IST

चेन्नई, 19 फरवरी (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को तमिलनाडु के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ अनौपचारिक बैठक की। बैठक का मकसद एक फरवरी को पेश बजट पर उनके विचारों को जानना था।

सूत्रों ने कहा कि बैठक में टीवीएस मोटर के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन, एमआरफ लि. के चेयरमैन एम मामे, इंडिया सीमेंट लि. के उपाध्यक्ष एन श्रीनिवासन, अशोक लीलैंड के पूर्व चेयरमैन आर शेषासयी और अपोलो हॉस्पिटल्स की प्रबंध निदेशक सुनीता रेड्डी समेत अन्य शामिल हुए।

यह पहली बार है, जब उन्होंने बजट पेश किये जाने के बाद तमिलनाडु में उद्योगपतियों से मुलाकात की।

हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि बैठक में वित्त मंत्री की उद्योगपतियों से क्या बातचीत हुई।

सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्री ने बैठक के दौरान उद्योगपतियों की बातों को ध्यान से सुना।

इंडिया सीमेंट्स लि. के प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री को वृद्धि को गति देने वाले शानदार बजट के लिये धन्यवाद दिया।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘बजट से आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी। मैंने कहा कि इस साल सभी उद्योग पूर्ण क्षमता पर काम करेंगे।’’

भाषा

रमण सुमन

सुमन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)