डब्ल्यूईएफ की ‘टेक पायनियर्स कम्युनिटी’ में पांच भारतीय स्टार्टअप शामिल

डब्ल्यूईएफ की ‘टेक पायनियर्स कम्युनिटी’ में पांच भारतीय स्टार्टअप शामिल

  •  
  • Publish Date - May 10, 2022 / 03:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने मंगलवार को कहा कि भारत की पांच स्टार्टअप कंपनियों सहित 100 नए स्टार्टअप उसके ‘टेक्नोलॉजी पायनियर्स कम्युनिटी’ में शामिल हो गए हैं। ये स्टार्टअप स्वास्थ्य देखभाल एवं वित्तीय सेवाओं से लेकर मेटावर्स तक में सक्रिय हैं।

इस कम्युनिटी का हिस्सा बनने वाली भारतीय स्टार्टअप कंपनियों में कामगारों के लिए एक व्यापक श्रम बाजार-स्थल का निर्माण कर रहा ‘वाहन’, तकनीक-संचालित वित्तीय समावेशन मंच ‘स्मार्टकॉइन फाइनेंशियल्स’ और एशिया का पहला सर्लुकल अर्थव्यवस्था बाजार-स्थल ‘रिसाइकल’ शामिल है।

डब्ल्यूईएफ ने कहा कि इनके अलावा बेहतर स्वाद एवं पोषण के साथ अगली पीढ़ी के पादप प्रोटीन बना रहा प्रोऑन और तीव्र लॉजिस्टिक क्लाउड के साथ आपूर्ति श्रृंखला निष्पादन को बेहतर बना रहा पैंडोकॉर्प भी इस सूची में शामिल है।

डब्ल्यूईएफ ने कहा, ‘‘नई और आगे बढ़ती प्रौद्योगिकी कंपनियों से भरा हुआ 2022 का यह समूह स्वास्थ्य देखभाल, खाद्य उत्पादन और अत्याधुनिक तकनीकों के साथ नए रास्ते बना रहा है।’’

इस सूची की घोषणा 22-26 मई के बीच स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाली डब्ल्यूईएफ की सालाना बैठक के कुछ दिन पहले की गई है।

डब्ल्यूईएफ के टेक्नोलॉजी पायनियर्स कम्युनिटी के प्रमुख सैमून यून ने कहा, ‘‘इस समुदाय में शामिल होकर ये उभरते हुए प्रौद्योगिकी अगुआ न केवल अपनी फर्मों के भीतर प्रभावशाली तकनीकी प्रगति दिखाना जारी रख सकते हैं बल्कि उनकी कंपनियां हमारे के लिए बेहतर भविष्य बनाने में भी मदद कर रही हैं।’’

खास बात यह है कि इस सूची में शामिल कंपनियों में करीब एक-तिहाई की कमान महिला उद्यमियों के पास है। ऐसा पहली बार हुआ है।

भाषा प्रेम अजय

अजय