फुटवियर विनिर्माता स्केचर्स का नौ अरब डॉलर में अधिग्रहण होगा
फुटवियर विनिर्माता स्केचर्स का नौ अरब डॉलर में अधिग्रहण होगा
न्यूयॉर्क, पांच मई (एपी) फुटवियर बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी स्केचर्स का नौ अरब अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
निवेश फर्म 3जी कैपिटल स्केचर्स का अधिग्रहण करने वाली है लेकिन वह उसे एक निजी कंपनी बनाने जा रही है। इसका मतलब है कि कंपनी शेयर बाजार में सूचीबद्ध नहीं होगी।
स्केचर्स के निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से इस अधिग्रहण सौदे को मंजूरी दे दी है। दोनों पक्षों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक, यह सौदा 63 अमेरिकी डॉलर प्रति शेयर की पेशकश पर हुआ है, जो शेयर के 15 दिनों के औसत मूल्य से 30 प्रतिशत अधिक है।
लेनदेन पूरा होने के बाद कंपनी का नेतृत्व स्केचर्स के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रॉबर्ट ग्रीनबर्ग के पास ही रहेगा।
कंपनी का मुख्यालय भी कैलिफोर्निया के मैनहट्टन बीच में ही कायम रहेगा, जहां इसकी स्थापना तीन दशक से अधिक समय पहले हुई थी।
इस सौदे के इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।
एपी पाण्डेय प्रेम
प्रेम

Facebook



