विदेशी तेलों का दबदबा बढ़ने से खाद्य तेल बाजार में नरमी, बेपड़ता पर हो रहा आयात

विदेशी तेलों का दबदबा बढ़ने से खाद्य तेल बाजार में नरमी, बेपड़ता पर हो रहा आयात

विदेशी तेलों का दबदबा बढ़ने से खाद्य तेल बाजार में नरमी, बेपड़ता पर हो रहा आयात
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: September 1, 2020 11:37 am IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद देश में आयात सस्ता पड़ने से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों, सोयाबीन तथा पाम एवं पामोलीन तेल तिलहन सहित लगभग सभी तेल तिलहनों में कमजोरी का रुख रहा और भाव हानि दर्शाते बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कांडला हाजिर कारोबार में पाम तेल 7,640 रुपये क्विन्टल के भाव बिक रहा है वहीं दूसरी तरफ आयातक 7,900 रुपये प्रति क्विन्टल के भाव सौदे कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि जब देश में पाम तेल सितंबर, अक्टूबर और नवंबर डिलीवरी भाव सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं तो विदेशों से महंगे दाम पर विदेशीमुद्रा खर्च कर, तेल आयात करने का औचित्य क्या है? सरकार को बैंकों को इस ‘गोलमाल’ पर गौर करना चाहिये।

सूत्रों का कहना है कि घरेलू तेल उद्योग की भलाई के लिये आयात कारोबार के इस कुचक्र से निजात मिलनी चाहिये।

 ⁠

देशी तेलों की मांग काफी कमजोर हुई है। सूरजमुखी और मूंगफली तिलहनों के भाव तो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से भी 10-20 प्रतिशत नीचे बोले जा रहे हैं जिससे इनकी कीमतों में गिरावट आई है।

सूत्रों ने कहा कि सस्ते आयात के कारण भाव नीचे रहने से हर साल 25-30 प्रतिशत फसल बाजार में नहीं खप पाती और इनका स्टॉक किसानों के पास रह जाता है। यह स्थिति तब है जबकि देश अपनी खाद्यतेल जरुरत को पूरा करने के लिये 70 प्रतिशत आयात करता है।

तेल-तिलहन बाजार के थोक भाव मंगलवार को इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 5,365- 5,415 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना – 4,725- 4,775 रुपये।

वनस्पति घी- 965 – 1,070 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,230 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,800- 1,860 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,675 – 1,815 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,785 – 1,905 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,540 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,390 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 8,420 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला-7,630 से 7,680 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,500 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,150 रुपये।

पामोलीन कांडला- 8,340 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,935- 3,855 लूज में 3,785 — 3,835 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये

भाषा राजेश राजेश महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में