फोर्टिस हेल्थकेयर ने 200 करोड़ रुपये में हासिल किया फोर्टिस ट्रेडमार्क

फोर्टिस हेल्थकेयर ने 200 करोड़ रुपये में हासिल किया फोर्टिस ट्रेडमार्क

फोर्टिस हेल्थकेयर ने 200 करोड़ रुपये में हासिल किया फोर्टिस ट्रेडमार्क
Modified Date: April 2, 2025 / 10:26 pm IST
Published Date: April 2, 2025 10:26 pm IST

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) फोर्टिस हेल्थकेयर ने बुधवार को कहा कि उसने 200 करोड़ रुपये की बोली लगाकर नीलामी के जरिये फोर्टिस ट्रेडमार्क हासिल किया है।

अस्पताल चलाने वाली कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने 29 अक्टूबर, 2024 के आदेश के जरिये सार्वजनिक नीलामी के माध्यम से ‘फोर्टिस’ ट्रेडमार्क और संबद्ध चिह्नों की बिक्री का आदेश दिया था। यह आदेश उच्चतम न्यायालय के 22 सितंबर, 2022 के फैसले के अनुसार था।

फोर्टिस मार्क्स, कंपनी के तत्कालीन प्रवर्तकों के स्वामित्व और नियंत्रण वाली कुछ संस्थाओं के पास थे। इसे जब्त कर दिल्ली उच्च न्यायालय को उपलब्ध कराया गया।

 ⁠

फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा कि उपरोक्त आदेश के तहत एक सार्वजनिक नीलामी आयोजित की गई, जिसमें कंपनी 200 करोड़ रुपये की बोली के साथ फोर्टिस मार्क्स के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरी।

कंपनी ने कहा, ‘‘दिल्ली उच्च न्यायालय ने 25 मार्च, 2025 के अपने फैसले के माध्यम से सार्वजनिक नीलामी प्रक्रिया के तहत कंपनी के पक्ष में फोर्टिस मार्क्स और सभी संबंधित अधिकारों और दायित्वों की बिक्री की पुष्टि की है।’’

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में