एनएच-344ए पर फगवाड़ा-रूपनगर के चार लेन के खंड पर 1,367 करोड़ रुपये की लागत आएगी : गडकरी
एनएच-344ए पर फगवाड़ा-रूपनगर के चार लेन के खंड पर 1,367 करोड़ रुपये की लागत आएगी : गडकरी
नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-344ए पर फगवाड़ा से रूपनगर तक के चार-लेन के चौड़े खंड के उन्नयन पर 1,367 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस कार्य को हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल के तहत पूरा किया जाएगा। इस मॉडल में सरकार डेवलपर को परियोजना लागत का 40 प्रतिशत उपलब्ध कराती है। शेष निवेश डेवलपर को करना होता है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा कि एनएचएआई द्वारा विकसित राष्ट्रीय राजमार्ग-344ए पर फगवाड़ा से रूपनगर तक 4-लेन खंड पंजाब में सड़क बुनियादी ढांचे को एक बड़ा बढ़ावा देगा।
यह खंड, प्रमुख शहरों अमृतसर-जालंधर-चंडीगढ़ को जोड़ता है और आवाजाही को कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, रोपड़ और मोहाली तक बढ़ाता है।
मंत्री ने कहा कि इस मार्ग के बनने से जालंधर और चंडीगढ़ के बीच यात्रा के समय लगभग आधा हो जायेगा और शहीद भगत सिंह के पैतृक घर खटकरकलां तक सीधी पहुंच हो सकेगी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



