एफपीआई निवेश फरवरी में अभी तक 24,965 करोड़ रुपये

एफपीआई निवेश फरवरी में अभी तक 24,965 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - February 21, 2021 / 10:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) आम बजट से निवेशकों की धारणा मजबूत होने और विभिन्न संगठनों द्वारा देश की आर्थिक वृद्धि में तेजी के अनुमानों के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने फरवरी में भारतीय बाजारों में 24,965 करोड़ रुपये का निवेश किया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने इक्विटी में 24,204 करोड़ रुपये और ऋण खंड में 761 करोड़ रुपये निवेश किए। इस तरह एक फरवरी से 19 फरवरी के बीच कुल निवेश 24,965 करोड़ रुपये रहा।

इससे पिछले महीने में एफपीआई ने सकल आधार पर 14,649 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

ग्रो के सह-संस्थापक एवं सीओओ हर्ष जैन ने कहा, ‘‘विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने आगामी वर्ष में भारत के लिए उच्च आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान व्यक्त किया है।’’

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि एफपीआई का रुख भारतीय बाजारों के लिए सकारात्मक रहा, क्योंकि आईएमएफ ने भारत के लिए 2021 में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था होने की भविष्यवाणी की है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि एफपीआई का प्रवाह अगले महीने भी सकारात्मक रहेगा।

भाषा पाण्डेय सुमन

सुमन