भारतीय इक्विटी पर एफपीआई का भरोसा कायम, सितंबर तिमाही में 6.3 अरब डॉलर का निवेश किया

भारतीय इक्विटी पर एफपीआई का भरोसा कायम, सितंबर तिमाही में 6.3 अरब डॉलर का निवेश किया

भारतीय इक्विटी पर एफपीआई का भरोसा कायम, सितंबर तिमाही में 6.3 अरब डॉलर का निवेश किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: November 18, 2020 12:22 pm IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) मॉर्निंग स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी निवेशकों का भारतीय इक्विटी बाजारों पर भरोसा कायम है और उन्होंने सितंबर तिमाही में 6.3 अरब डॉलर का निवेश किया।

रिपोर्ट के मुताबिक आकर्षक कीमत, लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलने और कारोबारी गतिविधियों के बहाल होने से यह निवेश बढ़ा।

एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक) ने इससे पहले जून तिमाही में 3.9 अरब डॉलर का शुद्ध निवेश किया था, जबकि मार्च तिमाही में 6.38 अरब डॉलर निकाले थे।

 ⁠

भारतीय इक्विटी बाजारों के जोरदार प्रदर्शन के चलते समीक्षाधीन तिमाही में एफपीआई निवेश की कीमत भी काफी बढ़ी।

रिपोर्ट में बताया गया कि सितंबर के अंत में भारतीय इक्विटी में एफपीआई निवेश करीब 450 अरब डॉलर था, जो इससे पिछली तिमाही के 344 अरब डॉलर के मुकाबले 31 प्रतिशत अधिक है।

इसके अलावा भारतीय इक्विटी के बाजार पूंजीकरण में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का योगदान भी समीक्षाधीन अवधि के दौरान 21.4 प्रतिशत रहा, जो जून तिमाही में 18.7 प्रतिशत था।

भारतीय इक्विटी बाजारों में एफपीआई के योगदान का यह उच्चतम स्तर है। इससे पहले उच्चतम स्तर मार्च 2015 में 20.5 प्रतिशत था।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में