एफपीआई ने जनवरी में अबतक भारतीय बाजारों में 3,117 करोड़ रुपये डाले |

एफपीआई ने जनवरी में अबतक भारतीय बाजारों में 3,117 करोड़ रुपये डाले

एफपीआई ने जनवरी में अबतक भारतीय बाजारों में 3,117 करोड़ रुपये डाले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : January 16, 2022/8:03 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) लगातार तीन महीने की बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जनवरी में अब तक भारतीय बाजारों में 3,117 करोड़ रुपये डाले हैं।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने 1 से 14 जनवरी के बीच शेयरों में 1,857 करोड़ रुपये और हाइब्रिड उत्पादों में 1,743 करोड़ रुपये डाले।

इसके साथ ही उन्होंने ऋण खंड से 482 करोड़ रुपये निकाले, जिससे शुद्ध निवेश 3,117 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले अक्टूबर 2021 से लगातार तीन महीने तक उन्होंने भारतीय बाजारों में शुद्ध बिकवाली की थी।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजय कुमार ने कहा कि आईटी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों के अच्छे परिणाम आने से जनवरी में उनके शेयर बढ़े हैं। वित्त क्षेत्र में भी यही होने की उम्मीद है।

मॉर्निंग स्टार इंडिया में सहायक निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार को लेकर एफपीआई ने फिलहाल सतर्क रूख अपना रखा है। उन्होंने कहा कि ऋण खंड की बात करें तो एफपीआई भारतीय ऋण बाजार में काफी समय से उल्लेखनीय निवेश नहीं कर रहे हैं और यही चलन अभी भी जारी है।

भाषा मानसी पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)