एनएसई में सूचीबद्ध कंपनियों में एफपीआई की हिस्सेदारी पांच साल के उच्चतम स्तर पर

एनएसई में सूचीबद्ध कंपनियों में एफपीआई की हिस्सेदारी पांच साल के उच्चतम स्तर पर

एनएसई में सूचीबद्ध कंपनियों में एफपीआई की हिस्सेदारी पांच साल के उच्चतम स्तर पर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: February 8, 2021 12:05 pm IST

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) प्रमुख शेयर बाजार एनएसई में सूचीबद्ध कंपनियों में एफपीआई की हिस्सेदारी दिसंबर 2020 में बढ़कर पांच साल के उच्चतम स्तर 22.74 प्रतिशत पर पहुंच गई।

दिसंबर में खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान बाजार में 1.42 लाख करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आया।

प्राइम डेटाबेस ग्रुप के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की एनएसई में सितंबर 2020 में 21.51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

 ⁠

आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2020 एफपीआई का कुल निवेश बढ़कर 41.83 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछली तिमाही के 32.47 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 29 प्रतिशत अधिक है।

प्राइम डेटाबेस ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रणव हल्दिया ने सोमवार को कहा कि एफपीआई भारतीय बाजार में सबसे बड़े गैर-प्रवर्तक शेयरधारक हैं और उनके निवेश निर्णयों का शेयर की कीमतों और बाजार की समग्र दिशा पर भारी असर है।

दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई), जिसमें घरेलू म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियां, बैंक, वित्तीय संस्थान, पेंशन फंड शामिल हैं, की हिस्सेदारी दिसंबर 2020 तक घटकर 13.55 फीसदी रह गई, जो सितंबर 2020 के अंत में 13.94 फीसदी थी।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में