एफपीएसबी इंडिया, आईएफएससीए ने गिफ्ट आईएफएससी को बढ़ावा देने के लिए किया समझौता
एफपीएसबी इंडिया, आईएफएससीए ने गिफ्ट आईएफएससी को बढ़ावा देने के लिए किया समझौता
नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) वित्तीय नियोजन से जुड़ी इकाई फाइनेंशियल प्लानिंग स्टैंडर्ड्स बोर्ड इंडिया ने गिफ्ट आईएफएससी को ‘वैश्विक वित्तीय केंद्र’ के रूप में बढ़ावा देने के लिए गांधीनगर स्थित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफसीए), गिफ्ट सिटी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
एफपीएसबी इंडिया ने सोमवार को बयान में कहा कि कंपनी और आईएफएससीए का लक्ष्य वित्तीय बाजार परिवेश को बढ़ाना और गिफ्ट सिटी के लिए कुशल कार्यबल तैयार करना है।
बयान में कहा गया है कि जागरूकता बढ़ाने और गिफ्ट आईएफएसी को ‘वैश्विक वित्तीय केंद्र’ के रूप में स्थापित करने के लिए दोनों संगठन संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
एफपीएसबी इंडिया भारत में प्रमुख वित्तीय नियोजन निकाय है और देशभर में वित्तीय नियोजन में पेशेवर मानकों को स्थापित करने, बनाए रखने और बढ़ावा देने के लिए काम करता है।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



