एफएसएसएआई ने अधिकारियों से ई-कॉमर्स कंपनियों के गोदामों में निगरानी बढ़ाने को कहा

एफएसएसएआई ने अधिकारियों से ई-कॉमर्स कंपनियों के गोदामों में निगरानी बढ़ाने को कहा

एफएसएसएआई ने अधिकारियों से ई-कॉमर्स कंपनियों के गोदामों में निगरानी बढ़ाने को कहा
Modified Date: November 7, 2024 / 10:31 pm IST
Published Date: November 7, 2024 10:31 pm IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) खाद्य नियामक एफएसएसएआई ने बृहस्पतिवार को सरकारी अधिकारियों से ई-कॉमर्स कंपनियों के गोदामों की निगरानी बढ़ाने और उपभोक्ताओं तक सुरक्षित भोजन पहुंचाने के लिए आपूर्ति कर्मचारियों के बारे में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करने को कहा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की 45वीं केंद्रीय सलाहकार समिति (सीएसी) की बैठक में यह निर्देश दिया गया।

इस बैठक में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से नवंबर से मार्च तक के मुख्य पर्यटन सत्र की तैयारी में उच्च सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर निगरानी बढ़ाने का आग्रह किया गया।

 ⁠

लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सैलानियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को वहां ‘फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स मोबाइल लैब’ (अस्थायी प्रयोगशाला में खाद्य सुरक्षा) का उपयोग करने की सलाह दी गई।

एफएसएसएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जी कमला वर्धन राव ने विभिन्न राज्यों के खाद्य आयुक्तों से ई-कॉमर्स मंचों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले गोदामों और अन्य सुविधाओं पर निगरानी बढ़ाने को कहा।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में