गडकरी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सड़क किनारे खराब सुविधाओं को लेकर अप्रसन्नता जतायी | Gadkari expresses displeasure over poor roadside facilities on Delhi-Meerut Expressway

गडकरी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सड़क किनारे खराब सुविधाओं को लेकर अप्रसन्नता जतायी

गडकरी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सड़क किनारे खराब सुविधाओं को लेकर अप्रसन्नता जतायी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : April 23, 2021/5:07 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को इस बात पर अफसोस जताया कि दिल्ली-मेरठ राजमार्ग के ठेकेदार सड़कों के किनारे पर्याप्त संख्या में सुविधाओं का निर्माण करने में विफल रहे, जहां लोग रूक कर अच्छा महसूस कर सके।

मंत्री ने कहा कि हालांकि लोग दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के लिये उन्हें धन्यावाद दे रहे हैं। लेकिन उन्होंने सड़क किनारे खराब तरीके से बनी सुविधाओं को देखा है।

उन्होंनने कहा, ‘‘लोग दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस राजमार्ग से खुश हैं। कई लोगों ने मुझे धन्यवाद दिया है।’’

गडकरी ने कहा,‘‘लेकिन दिल्ली-मेरठ राजमार्ग पर सड़क किनारे कोई सुविधाएं नहीं हैं। मैंने तस्वीर देखी है। मैं ठेकेदार का नाम नहीं लेना चाहता। लेकिन, सड़क किनारे उसने, जो सुविधाएं बनायी है, वे इतनी खराब और गंदी हैं, कि कोई वहां शौचालय सुविधा का भी उपयोग नहीं कर सकता।’’

उन्होंने कहा कि सही तरीके से काम नहीं करने को लेकर वह ठेकेदार की खिंचाई करेंगे।

मंत्री ने आगे कहा कि इस समय लार्सन एंड टूब्रो जैसी 100 कपनियां बनाने की जरूरत है और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि कंपनियां आगे बढ़े और बड़ी बने।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)