गडकरी ने उत्तर प्रदेश में 14,169 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी
गडकरी ने उत्तर प्रदेश में 14,169 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी
नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में 14,169 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
सड़क मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मथुरा-हाथरस-बदायूं-बरेली राजमार्ग के विकास से इन पर्यटन स्थलों पर संपर्क और यातायात संबंधी मुद्दों का समाधान हो जाएगा।
बयान के मुताबिक, 336 किलोमीटर लंबी दस राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला ऑनलाइन तरीके से रखी गई। आगरा इनर रिंग रोड को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले एक बाइपास के निर्माण की भी तैयारी है। बयान में कहा गया है कि आगरा-जलेसर-एटा मार्ग के निर्माण से पीतल उद्योग को मदद मिलेगी।
गडकरी ने ब्रज क्षेत्र में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के विकास की भी घोषणा की। इस मार्ग को नया राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जाएगा और इसे भारतमाला परियोजना फेज-2 में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस मार्ग को अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग की तरह विकसित किया जाएगा और ब्रज क्षेत्र के सभी प्रमुख तीर्थस्थलों से इसे जोड़ा जाएगा।
सड़क मंत्रालय ने कहा कि इन परियोजनाओं के निर्माण से आसपास के कारोबारों और कांच एवं चूड़ी उद्योग को भी काफी मदद मिलेगी। इसके अलावा क्षेत्र में रोजगार एवं विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
भाषा
मानसी प्रेम

Facebook



