गेल ने पूरा किया कोच्चि-मंगलुरू पाइपलाइन का काम

गेल ने पूरा किया कोच्चि-मंगलुरू पाइपलाइन का काम

गेल ने पूरा किया कोच्चि-मंगलुरू पाइपलाइन का काम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: November 16, 2020 4:06 pm IST

कोच्चि, 16 नवंबर (भाषा) कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना काफी विलंब के बाद आखिरकार अब व्यावसायिक शुरुआत के लिये तैयार हो गयी है। सरकारी कंपनी गेल ने उत्तरी केरल में चंद्रगिरी नदी के आर-पार 540 मीटर के खंड को अंतत: पूरा कर लिया है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

यह परियोजना 444 किलोमीटर लंबी है। इसे 2,915 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ 2009 में शुरू किया गया था। इसे 2014 तक पूरा हो जाना था। राजनीतिक दलों, आम लोगों के विरोध समेत विभिन्न दिक्कतों के चलते इसमें देरी होती गयी। देरी से इसकी लागत भी बढ़कर लगभग दोगुनी 5,750 करोड़ रुपये हो गयी।

गेल के कार्यकारी निदेशक एवं दक्षिणी क्षेत्र के प्रमुख पी मुरुगेसन ने सोमवार को बेंगलुरू से फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने उत्तरी केरल के कासरगोड जिले में चंद्रगिरी नदी के आर-पार सबसे मुश्किल हिस्से को शनिवार को पूरा किया है। अब परीक्षण जारी है और यह अगले दो दिनों में पूरा हो जायेगा। इस सप्ताह के भीतर 444 किलोमीटर लंबी इस पाइपलाइन के माध्यम से गैस मंगलुरू तक पहुंच जायेगी।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि मंत्री की उपलब्धता के हिसाब से औपचारिक व्यावसायिक शुरुआत बाद में कभी की जायेगी।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में