एलएनजी आपूर्तिकर्ता से मुआवजा मिलने से गेल का मुनाफा तीसरी तिमाही में 36 प्रतिशत बढ़ा

एलएनजी आपूर्तिकर्ता से मुआवजा मिलने से गेल का मुनाफा तीसरी तिमाही में 36 प्रतिशत बढ़ा

एलएनजी आपूर्तिकर्ता से मुआवजा मिलने से गेल का मुनाफा तीसरी तिमाही में 36 प्रतिशत बढ़ा
Modified Date: January 30, 2025 / 04:02 pm IST
Published Date: January 30, 2025 4:02 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत बढ़ा है।

कंपनी ने बताया कि करार होने के बावजूद माल की आपूर्ति नहीं करने के लिए एक विदेशी एलएनजी आपूर्तिकर्ता से मिले मुआवजे के कारण उसे एकमुश्त लाभ हुआ।

भारत की सबसे बड़ी गैस परिवहन और विपणन कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 3,867.38 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,842.62 करोड़ रुपये था।

 ⁠

समीक्षाधीन तिमाही में गेल का परिचालन राजस्व 34,957.76 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा। इस दौरान सभी तीन प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों – प्राकृतिक गैस और एलपीजी परिवहन सेवाएं, प्राकृतिक गैस विपणन और पेट्रोरसायन- ने पिछले साल के समान राजस्व की सूचना दी।

गेल को रूसी ऊर्जा कंपनी गैजप्रोम की एक पूर्व इकाई से मुआवजे के रूप में 2,440.03 करोड़ रुपये की असाधारण आय हुई।

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में कंपनी का शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत बढ़कर 9,263.29 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को अपनी बैठक में 6.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में