गेल पाइपलाइन क्षमता में 844 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

गेल पाइपलाइन क्षमता में 844 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

गेल पाइपलाइन क्षमता में 844 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
Modified Date: June 23, 2025 / 07:54 pm IST
Published Date: June 23, 2025 7:54 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड बढ़ती ऊर्जा मांग को पूरा करने के लिए पाइपलाइन क्षमता में 844 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस निवेश से दहेज – उरण – दाभोल – पनवेल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसे डीयूपीएल – डीपीपीएल नेटवर्क भी कहा जाता है।

 ⁠

गेल ने शेयर बाजार को बताया कि इस पाइपलाइन की क्षमता 2.25 करोड़ मानक घन मीटर प्रतिदिन तक बढ़ाई जा रही है। वर्तमान में इसकी क्षमता 1.99 करोड़ मानक घनमीटर प्रतिदिन है।

गेल ने कहा कि पाइपलाइन क्षमता तीन साल में बढ़ाई जाएगी। इसमें 844 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि प्रस्तावित निवेश को उसके निदेशक मंडल ने 23 जून को हुई अपनी बैठक में मंजूरी दे दी है।

गेल ने आगे कहा कि उसने अपनी 1,702 किलोमीटर लंबी मुंबई – नागपुर – झारसुगुड़ा पाइपलाइन परियोजना की पूर्णता योजना को 30 जून, 2025 से 30 सितंबर, 2025 तक के लिए टाल दिया है। इसके लिए 411.12 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश की जरूरत होगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में