नवंबर में रत्न-आभूषण निर्यात 12 प्रतिशत बढ़कर 19,855 करोड़ रुपये पर

नवंबर में रत्न-आभूषण निर्यात 12 प्रतिशत बढ़कर 19,855 करोड़ रुपये पर

नवंबर में रत्न-आभूषण निर्यात 12 प्रतिशत बढ़कर 19,855 करोड़ रुपये पर
Modified Date: December 12, 2022 / 10:31 pm IST
Published Date: December 12, 2022 10:31 pm IST

मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) नवंबर में रत्न एवं आभूषण निर्यात एक साल पहले की तुलना में 11.83 प्रतिशत बढ़कर 19,855.17 करोड़ रुपये हो गया।

रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि दिवाली के बाद आभूषण विनिर्माण गतिविधियां बहाल होने से रत्न एवं आभूषण निर्यात को तेजी मिली। एक साल पहले नवंबर, 2021 में रत्न एवं आभूषण का कुल निर्यात 17,755.28 करोड़ रुपये रहा था।

जीजेईपीसी के अध्यक्ष विपुल शाह ने कहा, ‘‘अप्रैल से नवंबर के दौरान भारत की कुल रत्न एवं आभूषण निर्यात वृद्धि में अमेरिका और हांगकांग दो सबसे अहम स्तंभ रहे हैं। चीन में कोविड से जुड़ी पाबंदियों के नरम होने से उम्मीद का माहौल बन सकता है।’’

 ⁠

नवंबर में कट एवं पॉलिश किए हुए हीरों का कुल निर्यात 4.97 प्रतिशत बढ़कर 10,202.54 करोड़ रुपये रहा। वहीं स्वर्ण आभूषणों का निर्यात 15.93 प्रतिशत बढ़कर 6,097.64 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में