Gensol Engineering Ltd: जेनसोल इंजीनियरिंग के स्टॉक्स ने लगाई तगड़ी छलांग, आज तीसरा दिन लगा अपर सर्किट – NSE: GENSOL, BSE: 542851
Gensol Engineering Ltd: जेनसोल इंजीनियरिंग के स्टॉक्स ने लगाई तगड़ी छलांग, आज तीसरा दिन लगा अपर सर्किट
(Gensol Engineering Ltd, Image Credit: IBC24 News Customize)
- तीन दिन से लगातार अपर सर्किट में जेनसोल का शेयर
- SEBI का आरोप: कंपनी फंड से खरीदे गए लग्जरी अपार्टमेंट और गोल्फ सेट
- SAT ने सुनवाई में कंपनी को जवाब दाखिल करने की अनुमति दी
Gensol Engineering Ltd: आज घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। 15 मई 2025 को शेयर 5 फीसदी उछलकर 62.44 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। वहीं, पिछले तीन कारोबारी सत्र में यह लगातार अपर सर्किट में है। यह तेजी पिछले 22 दिनों से लगातार लोअर सर्किट में रहने को बाद देखने को मिल रही है और इस दौरान इस शेयर की कीमत करीब 94% तक गिर गई थी।
- Reliance Industries Ltd: रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिला बड़ा लोन, कहां और कैसे खर्च होंगे ये पैसे? जानिए
जेनसोल के स्टॉक में तेजी
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी ने 14 मई को कंपनी के विरूद्ध नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में दिवालियापन की अर्जी दाखिल की है। IREDA का आरोप है कि जेनसोल पर करीब 510 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है, जिसे चुकाया नहीं गया। इसके अगले ही दिन यानी 15 मई को शेयर में जबरदस्त तेजी आई है। स्टॉक का 52-सप्ताह का हाई लेवल 1,124.90 रुपये और लो लेवल 51.25 रुपये है। इसका मार्केट कैप 240.05 करोड़ रुपये है।
प्रमोटरों ने दिया इस्तीफा
हाल ही में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी और निदेशक पुनीत सिंह जग्गी ने इस्तीफा दे दिया है। इन दोनों सेबी ने गंभीर आरोप लगाए है। जिसमें सेबी के अनुसार, दोनों प्रमोटरों ने कंपनी के कॉर्पोरेट फंड्स का गलत उपयोग किया और निजी खर्चों में लगाया। इनमें लग्जरी अपार्टमेंट, गोल्फ सेट, क्रेडिट कार्ड बिल और रिश्तेदारों को पैसे ट्रांसफर आदि शामिल है।
सेबी से राहत, परंतु जांच जारी
सेबी (SEBI) के अंतरिम आदेश के बाद कंपनी और प्रमोटरों को शेयर मार्केट में ट्रेडिंग पर बैन कर दिया गया था। हाल ही में SAT (Securuties Appellate Tribunal) ने कंपनी की अपील पर सुनवाई कर उसे जवाब दाखिल करने की अनुमति दी है। हालांकि, अंतिम निर्णय अभी आना बाकी है और सेबी की जांच जारी है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



