Gensol Engineering Share Price: निवेशकों में घबराहट, इस स्टॉक में 8 दिनों से जारी गिरावट, हर दिन लग रहा लोअर सर्किट – NSE: GENSOL, BSE: 542851

Gensol Engineering Share Price: निवेशकों में घबराहट, इस स्टॉक में 8 दिनों से जारी गिरावट, हर दिन लग रहा लोअर सर्किट

Gensol Engineering Share Price: निवेशकों में घबराहट, इस स्टॉक में 8 दिनों से जारी गिरावट, हर दिन लग रहा लोअर सर्किट – NSE: GENSOL, BSE: 542851

(Gensol Engineering Share Price, Image Source: IBC24)

Modified Date: April 21, 2025 / 07:23 pm IST
Published Date: April 21, 2025 7:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जेनसोल का शेयर 110.71 रुपये पर पहुंचा - 8वें दिन लोअर सर्किट।
  • सेबी ने 1:10 शेयर विभाजन की योजना रोकी।
  • सेबी ने कहा - कंपनी ने भ्रामक खुलासे और निवेशकों को गुमराह किया।

Gensol Engineering Share Price: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में भारी गिरावट का सिलसिला जारी है। सोमवार को लगातार 8वें कारोबारी दिन शेयर में लोअर सर्किट लगा और यह 110.71 के इंट्रा डे लो तक गिर गया है। यह स्तर कंपनी का 52 सप्ताह का सबसे निचला स्तर है। गिरावट की मुख्य वजह कंपनी से जुड़ी नकारात्मक खबरें हैं। जिनसे निवेशकों का भरोसा टूट रहा है।

सेबी ने लगाए गंभीर आरोप

पिछले हफ्ते भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक अंतरिम आदेश जारी कर कंपनी के प्रमोटर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को बाजार में ट्रेडिंग पर रोक लगा दिया था। आरोप है कि इन दोनों ने कंपनी से लिए गए ऋण का निजी उपयोग किया, जिसे नियमों का उल्लंघन माना गया। इसके अलावा कंपनी के कॉर्पोरेट गवर्नेंस और वित्तीय लेन-देन को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए हैं।

 ⁠

शेयर विभाजन योजना भी रोकी गई

सेबी ने कंपनी की ओर से प्रस्तावित 1:10 शेयर विभाजन की योजना को भी स्थगित कर दिया है। दरअसल, सेबी को जून 2024 में कंपनी के शेयर मूल्य में हेरफेर और फंड के दुरूपयोग को लेकर एक शिकायत मिली थी। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई, जिसमें कई गड़बड़ियां सामने आईं थी।
सेबी की जांच में एनएसई अधिकारी द्वारा जेनसोल के पुणे स्थित ईवी संयंत्र का निरीक्षण भी शामिल था। वहां पहुंचने पर अधिकारी को कोई विनिर्माण गतिविधि नहीं दिखी। जिसके बाद सेबी ने कंपनी पर भ्रामक खुलासों और निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।