ग्लैंड फार्मा का आईपीओ नौ नवंबर को, कीमत दायरा 1490-1500 रुपये

ग्लैंड फार्मा का आईपीओ नौ नवंबर को, कीमत दायरा 1490-1500 रुपये

ग्लैंड फार्मा का आईपीओ नौ नवंबर को, कीमत दायरा 1490-1500 रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: November 4, 2020 10:27 am IST

हैदराबाद, चार नवंबर (भाषा) ग्लैंड फार्मा ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के तहत एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर के लिए कीमत दायरा 1,490-1,500 रुपये तय किया है। निर्गम 9 नवंबर को खुलेगा।

फार्मा कंपनी ने इससे पहले 6,500 करोड़ रुपये के आईपीओ की घोषणा की थी।

ग्लैंड फार्मा के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्रीनिवास साधु ने कहा कि कंपनी ताजा इक्विटी जारी कर 1,250 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक अपने शेयर बिक्री के लिये रखेंगे।

 ⁠

उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने चीन स्थित प्रवर्तकों फोसुन फार्मा इंडस्ट्रियल पीटीई लिमिटेड और ग्लैंड सेलसस केमिकल्स लिमिटेड को उनकी आंशिक हिस्सेदारी बेचने की अनुमति दी है।

साधु ने बताया कि आईपीओ के लिए बोली का दायरा 1,490 से 1,500 रुपये तय किया गया है।

निर्गम 9 नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा।

भाषा

पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में