ग्लैंड फार्मा ने स्पुतनिक वी कोविड-19 टीके की 25.2 करोड़ खुराक की आपूर्ति के लिये समौता किया

ग्लैंड फार्मा ने स्पुतनिक वी कोविड-19 टीके की 25.2 करोड़ खुराक की आपूर्ति के लिये समौता किया

ग्लैंड फार्मा ने स्पुतनिक वी कोविड-19 टीके की 25.2 करोड़ खुराक की आपूर्ति के लिये समौता किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: March 16, 2021 12:23 pm IST

नयी दिल्ली,16 मार्च (भाषा) दवा कंपनी ग्लैंड फार्मा ने मंगलवार को कहा कि उसने स्पुतनिक वी कोविड-19 टीके की 25.2 करोड़ खुराक की आपूर्ति के लिये रूस की रसियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) के साथ समझौता किया है।

ग्लैंड फार्मा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी स्पुतनिक वी कोविड-19 टीके के उत्पादन के लिये अपनी विनिर्माण क्षमता का उपयोग करेगी।

सूचना के अनुसार समझौते के तहत कंपनी अपने औषधि पदार्थों और हैदराबाद में औषधि उत्पादन संयत्रों का उपयोग करेगी। उत्पादन 2021 की तीसरी तिमाही से शुरू होने की उम्मीद है। आपूर्ति 2021 की चौथी तिमाही से होगी।

 ⁠

कंपनी के अनुसार, ‘‘समझौते की शर्तों के तहत ग्लैंड फार्मा सबसे पहले अपनी विनिर्माण सुविधाओं के लिए संबंधित औषधीय योगिक की प्रौद्योगिकी हस्तांतरण कराएगी।’’

उसने कहा कि प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के बाद कंपनी इन औषधीय योगिकों और उत्पादों का विनिमाण शुरू करेगी।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में