जीएमडीसी को गुजरात में सुरखा लिग्नाइट खदान की क्षमता विस्तार के लिए हरित मंजूरी
जीएमडीसी को गुजरात में सुरखा लिग्नाइट खदान की क्षमता विस्तार के लिए हरित मंजूरी
नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गुजरात खनिज विकास निगम (जीएमडीसी) को गुजरात में सुरखा लिग्नाइट खदान की क्षमता का विस्तार करने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जीएमडीसी को सुरखा (एन) लिग्नाइट खदान की क्षमता 30 लाख टन प्रति वर्ष से 50 लाख टन प्रति वर्ष तक बढ़ाने के लिए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) से पर्यावरण मंजूरी मिली है।
कंपनी ने बयान में कहा, “यह विस्तार न केवल बढ़े हुए उत्पादन का प्रतीक है, बल्कि गुजरात खनिज विकास निगम की पर्यावरण अनुकूलता और जवाबदेह संसाधन उपयोग के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप भी है।”
कंपनी के प्रबंध निदेशक रूपवंद सिंह ने कहा, “सुरखा (एन) लिग्नाइट खदान की क्षमता विस्तार के लिए पर्यावरण मंजूरी जीएमडीसी के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। इस परियोजना की सफलता हमारी समग्र वृद्धि और राजस्व सृजन परिप्रेक्ष्य का अभिन्न अंग है।”
बयान के अनुसार, बढ़ी हुई लिग्नाइट उत्पादन क्षमता से जीएमडीसी के लिए पर्याप्त राजस्व वृद्धि होने की संभावना है।
भाषा अनुराग रमण
रमण

Facebook



