गोदरेज इंडस्ट्रीज गुजरात में श्री वल्लभ केमिकल्स की इकाई का अधिग्रहण करेगी

गोदरेज इंडस्ट्रीज गुजरात में श्री वल्लभ केमिकल्स की इकाई का अधिग्रहण करेगी

गोदरेज इंडस्ट्रीज गुजरात में श्री वल्लभ केमिकल्स की इकाई का अधिग्रहण करेगी
Modified Date: July 8, 2024 / 04:40 pm IST
Published Date: July 8, 2024 4:40 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसकी रसायन कारोबार इकाई गुजरात के खेड़ा में श्री वल्लभ केमिकल्स की एक इकाई का अधिग्रहण करेगी। इस सौदे के लिए अनुमानित निवेश 45 करोड़ रुपये का होगा।

गोदरेज इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के रसायन कारोबार ने श्री वल्लभ केमिकल्स यूनिट-2 (खेड़ा) के साथ एक व्यापार हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत उनकी एथोक्सिलेशन यूनिट-2 का अधिग्रहण किया जाएगा।

गोदरेज इंडस्ट्रीज (केमिकल्स) के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विशाल शर्मा ने कहा कि प्रस्तावित अधिग्रहण से कंपनी को अपनी पेशकशों का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

 ⁠

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में