Uttarakhand Road Accident News: खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 5 से ज्यादा लोगों की हुई मौत, बचाव कार्य शुरू
Uttarakhand Road Accident News: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
Uttarakhand Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
- उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- यहां एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
- हादसे में 6 से 7 लोगों की मौत हो गई है।
Uttarakhand Road Accident News: देहरादून: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की खबर सामने आई है। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। रेस्क्यू के बाद मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, बस पहाड़ी क्षेत्र से रामनगर की ओर जा रही थी।
कैसे हुआ हादसा?
Uttarakhand Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा भिकियासैंण–विनायक–जालली मोटर मार्ग पर शिलापनी के पास हुआ है। बस भिकियासैंण से रामनगर जा रही थी और सुबह करीब 6 बजे द्वाराहाट से निकली थी। रास्ते में बस अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में 6 से 7 लोगों की मौत हो गई है। बस में कुल 12 यात्री सवार थे। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें भिकियासैंण के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Petrol Diesel Price 30 December 2025: वाहन चालकों को सुबह-सुबह मिली बड़ी खुशखबरी! पेट्रोल 94 रुपये और डीजल 82 रुपये के करीब, जानिए क्या आपके शहर में भी यही है दाम?
- Gold Price Today 30 December 2025: अब रिकॉर्ड हाई से नीचे आया सोना, 1.02 लाख रुपये तोला पहुंचा भाव, ज्वेलर्स में हुई खरीदारों की ताबड़तोड़ भीड़!
- Chhatarpur Crime News: घर के बाहर खड़े युवक की गोली मारकर हत्या, गांव में तनाव का माहौल, आरोपियों की तलाश जारी

Facebook



