गोदरेज प्रॉपर्टीज ने हरियाणा के पानीपत में 43 एकड़ जमीन का किया अधिग्रहण

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने हरियाणा के पानीपत में 43 एकड़ जमीन का किया अधिग्रहण

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने हरियाणा के पानीपत में 43 एकड़ जमीन का किया अधिग्रहण
Modified Date: June 30, 2025 / 10:51 am IST
Published Date: June 30, 2025 10:51 am IST

मुंबई, 30 जून (भाषा) गोदरेज प्रॉपर्टीज ने हरियाणा के पानीपत में 43 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है जिससे उसे 1,250 करोड़ रुपये से अधिक की आय होने की उम्मीद है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने ‘‘ भूखंड विकास के लिए 43 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है, जिससे 1,250 करोड़ रुपये से अधिक की राजस्व क्षमता होगी।’’

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने हालांकि सौदे के वित्तीय विवरण की जानकारी नहीं दी।

 ⁠

यह भूमिखंड पानीपत के सेक्टर 40 में स्थित है। इसमें करीब 10.2 लाख वर्ग फुट का आवासीय विकास किया जाएगा।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडे ने कहा, ‘‘ यह परियोजना ‘प्लॉटेड’ (भूखंड) विकास के लिए नए बाजारों में विस्तार करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है। हरियाणा हमारे लिए एक प्रमुख बाजार रहा है, और हम पानीपत में ‘प्लॉटेड टाउनशिप’ विकसित करने के लिए तत्पर हैं…’’

गोदरेज प्रॉपर्टीज देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में