गोदरेज प्रोपर्टीज ने आवासीय परियोजनाओं के लिए बीते वित्त वर्ष में 14 भूखंड खरीदे
गोदरेज प्रोपर्टीज ने आवासीय परियोजनाओं के लिए बीते वित्त वर्ष में 14 भूखंड खरीदे
नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) गोदरेज प्रॉपर्टीज के चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने कहा है कि कंपनी ने आवासीय परियोजनाओं के लिए बीते वित्त वर्ष में प्रमुख शहरों में 14 भूखंड खरीदे हैं। इसके साथ कंपनी कारोबार को बढ़ाने के लिए और भूमि का अधिग्रहण करना जारी रखेगी।
कंपनी ने ये भूखंड मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली (दिल्ली-एनसीआर), बेंगलुरु, कोलकाता, अहमदाबाद और इंदौर में खरीदे हैं। इन भूखंडों पर बनने वाली आवासीय परियोजनाओं से कंपनी को 26,500 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है।
गोदरेज ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘पिछले वित्त वर्ष में, हमने लगभग 26,500 करोड़ रुपये की नई परियोजनाएं जोड़ीं, जबकि हमारा लक्ष्य 20,000 करोड़ रुपये का था। इस वित्त वर्ष में भी हमारा 20,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य है। हमें उम्मीद है कि हम न केवल इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे बल्कि इससे ऊपर रहेंगे।’’
गोदरेज प्रॉपर्टीज देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। यह मुख्य रूप से दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में आवासीय परियोजनाएं विकसित करती है।
कंपनी ने निवेशकों की दी जानकारी में कहा कि गुरुग्राम में तीन और ग्रेटर नोएडा, एमएमआर, बेंगलुरु और इंदौर में दो-दो भूखंड खरीदे गये हैं। इसके अलावा कंपनी ने पुणे, अहमदाबाद और कोलकाता में एक-एक भूखंड खरीदा है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज दिल्ली-एनसीआर बाजार को लेकर उत्साहित है क्योंकि कंपनी ने गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा में पांच भूखंड खरीदे हैं, जिससे 14,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो सकता है।
गोदरेज ने पिछले वित्त वर्ष के बारे में कहा, ‘‘ कुल मिलाकर, मैं 2024-25 में कंपनी के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं और मुझे लगता है कि अब चालू वित्त वर्ष में इस गति को बनाए रखना महत्वपूर्ण है।’’
उन्होंने कहा कि हमारी इस वित्त वर्ष में 40,000 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना है।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



