अशोक विहार की आवासीय परियोजना से गोदरेज प्रॉपर्टीज को 8,000 करोड़ रुपये के बिक्री राजस्व की उम्मीद

अशोक विहार की आवासीय परियोजना से गोदरेज प्रॉपर्टीज को 8,000 करोड़ रुपये के बिक्री राजस्व की उम्मीद

अशोक विहार की आवासीय परियोजना से गोदरेज प्रॉपर्टीज को 8,000 करोड़ रुपये के बिक्री राजस्व की उम्मीद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: August 11, 2022 6:01 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) रियल्टी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (जीपीएल) इस साल दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक नई लग्जरी आवासीय परियोजना शुरू करेगी जिससे उसे 8,000 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व मिलने की संभावना है। कंपनी के कार्यकारी चैयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने यह जानकारी दी।

गोदरेज समूह की इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड को दिल्ली-एनसीआर में 27 एकड़ में इस लग्जरी आवासीय परियोजना को शुरू करने के लिए कुछ सरकारी मंजूरियों का इंतजार है। कंपनी ने आवासीय परियोजना के विकास के लिए फरवरी, 2020 में 1,359 करोड़ रुपये में 27 एकड़ भूमि खरीदी थी।

अशोक विहार में परियोजना शुरू करने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में गोदरेज ने कहा, ‘‘मंजूरी लेने के प्रक्रिया चल रही हैं। एक या दो मुद्दे अभी लंबित हैं और हमें तीसरी तिमाही में परियोजना शुरू होने की उम्मीद है।’’

 ⁠

उन्होंने बताया, ‘‘एनसीआर में हमारी प्लॉट वाली कुछ परियोजनाएं हैं। मौजूदा परियोजनाओं के कुछ चरण बाकी हैं। अशोक विहार परियोजना 8,000 करोड़ से अधिक की बुकिंग मूल्य का अवसर देगी। दिल्ली-एनसीआर उन बाजारों में से एक है जिन पर हमारा ध्यान है।’’

पिछले वित्त वर्ष में जीपीएल की बिक्री बुकिंग में करीब 40 प्रतिशत हिस्सेदारी दिल्ली-एनसीआर बाजार की रही जो 7,861 करोड़ रुपये है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की 2,520 करोड़ रुपये की कुल बिक्री बुकिंग में से दिल्ली-एनसीआर में की हिस्सेदारी 847 करोड़ रुपये है।

भाषा मानसी अजय

अजय


लेखक के बारे में